-
Advertisement
#Himachal में दो और हादसे, पिता और दो मासूम बेटियों सहित 5 की गई जान
शिमला/चंबा। हिमाचल (Himachal) में दो और सड़क हादसे सामने आए हैं। यह हादसे शिमला और चंबा से सामने आए हैं। अब शिमला (Shimla) के ठियोग (Theog) में ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई है। वहीं, एक महिला गंभीर घायल है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि ठियोग में बगाघाट मंदिर के पास एक ऑल्टो कार (एचपी 09सी 7842) हादसे का शिकार हो गई। कार (Car) गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में गाड़ी चालक व मालिक राजेश्वर शर्मा (39) पुत्र संत राम शर्मा निवासी प्रेमघाट वार्ड नंबर दो ठियोग, उसकी आठ वर्षीय बेटी सरन्या की मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं, एक बेटी और पत्नी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: Himachal में बड़ा हादसा, खड्ड में गिरी मंदिर जा रहे लोगों की कार- 5 की मृत्यु
घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) ले जाया गया, लेकिन घायल बेटी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं, पत्नी को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हिमाचल में पहले चैत्र नवरात्र पर 10 लोगों की जान हादसों में जा चुकी है। उधऱ चंबा-पठानकोट मार्ग पर भी टिप्पर हादसे की सूचना मिल रही है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं आज मंडी जिला के सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी के सरौर में मंदिर जा रहे एक परिवार के चार सदस्यों और कार के चालक सहित कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group