-
Advertisement
शिमला के शिव बावड़ी में मिले तीन और शव- मृतकों की संख्या हुई 20, सर्च आपरेशन खत्म
शिमला। समरहिल के शिव बावड़ी मंदिर हादसे के 11वें दिन आज मलबे में से तीन शव बरामद किए गए। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड की टीमों के संयुक्त सर्च ऑपरेशन ने सुबह पहले एक शव निकाला जबकि शाम होते दो और शव मलबे में से निकाले गए। इसके साथ ही अब तक बरामद कुल शवों की संख्या 20 हो गई है। आज सुबह नीरज ठाकुर (39) पुत्र शांति स्वरूप निवासी ऐंदडी समरहिल का शव निकाला और इसके बाद समायरा (4) व उसके दादा पवन शर्मा निवासी समरहिल का शव भी बरामद कर लिया। पुलिस के पास मलबे में दबे 20 लोगों की रिपोर्ट थी। सभी शव बरामद होने के साथ ही सर्च ऑपरेशन भी खत्म हो गया है। डीसी शिमला आदित्य नेगी ने कहा है कि दोपहर तक सभी शवों को निकाल लिया गया रेसक्यू ऑप्रेशन अब खत्म कर दिया है
एक परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म
इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हुई है, इनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। समरहिल के एमआई रूम इलाके में अमन कॉटेज निवासी पवन कुमार शर्मा पत्नी, बेटे-बहू और दो पोतियां सहित कुल सात लोगों के साथ मंदिर में हवन के लिए पहुंचे थे। 14 अगस्त को पोती का जन्मदिन था, इसलिए सभी लोग हवन करवाने शिव मंदिर सुबह सुबह आए थे कि यह हादसा हो गया। परिवार के 5 सदस्यों को शव पहले बरामद कर लिए थे जबकि पोती समायरा और उसके दादा पवन लापता थे। आज 11वें दिन शाम होते- होते दोनों के शव भी बरामद कर लिए। इस हादसे में एक परिवार की तीन पीढियां खत्म हो गईं।
दो दिन नहीं हो पाया सर्च ऑपरेशन
हालांकि पिछले कल और परसों भारी बारिश के कारण सर्च ऑपरेशन को रोक दिया गया था। मगर, आज सुबह से ही इनकी तलाश में अभियान शुरू किया गया।आज तीनों शव मलबे में कई-कई फीट नीचे दबे मिले हैं। गौरतलब है कि बीते 14 अगस्त (सोमवार) की सुबह करीब सवा सात बजे भूस्खलन और बाढ़ की चपेट में आने से शिव बावड़ी मंदिर ध्वस्त हो गया था। भूस्खलन इतना ख़ौफनाक था कि मंदिर का नामो निशान ही मिट गया। मंदिर में मौजूद दो दर्जन से अधिक लोगों को बच निकलने का समय तक नहीं मिला।
यह भी पढ़े:आनी बाजार में मची तबाही- तिनकों की तरह बिखर गए कई भवन
कब-कब मिले शव
शिव बावड़ी मंदिर हादसे के पहले दिन आठ, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन एक चौथे दिन एक और पांचवे दिन दो, छटे दिन एक शव बरामद हुए थे , लेकिन सातवें और आठवें दिन एक शव भी बरामद नहीं हो सका। बारिश के चलते नौंवे और दसवें दिन सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा था । अब 11 वें दिन तीन शव बरामद हुए हैं।
अभी तक इन मृतकों की हो चुकी शिनाख्त
संतोष (58) पत्नी पवन, अमन (34) पुत्र पवन, शेयशा (4) पुत्री अमन, सुयशा (2) पुत्री अमन, किरण (55) पत्नी प्रदीप, संजय ठाकुर (48) पुत्र मोहन सिंह, अमित ठाकुर (48), हरीश कुमार (43), अर्चना (32) पत्नी अमन, मानसी (40) पत्नी हरीश, रेखा (56) पत्नी पी एल शर्मा और मंदिर के पुजारी राजेश सुमन (50) सहित प्रोफेसर पीएल शर्मा और शंकर नेगी , विशाल नेगी और ईश शर्मा , नीरज ठाकुर (39) निवासी ऐंदडी समरहिल , समायरा (4) व पवन कुमार निवासी समर हिल