-
Advertisement
कुल्लू से दिल्ली ले जा रहे थे नशे का सामान, पुलिस ने तलाशी में पकड़ी एक किलो चरस
बिलासपुर। कोरोना काल में नशे के कारोबारी और खरीददार में कम नहीं हुए हैं लेकिन पुलिस इन सब पर नजर बनाए हुए है। बिलासपुर सदर पुलिस थाना की टीम ने दिल्ली के युवाओं से चरस की बड़ी खेप पकड़ी है। सदर पुलिस थाना के साथ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh-Manali National Highway) पर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान दिल्ली के युवकों से एक किलो 16 ग्राम चरस (Charas) बरामद की। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सदर थाना की टीम ने एसएचओ भूपेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी तभी कुल्लू की तरफ से आई एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया। गाड़ी में दिल्ली (Delhi) के तीन लोग सवार थे। चेकिंग के दौरान गाड़ी से एक किलोग्राम 16 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी में सवार युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सैंज घाटी में 23 बीघा भूमि में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने मारी रेड, 6 केस दर्ज
सड़क किनारे बैठे दो युवकों से 4.13 ग्राम हेरोइन बरामद
वहीं, जिला सोलन के परवाणू (Parwanoo) में लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे बैठे दो युवकों से पुलिस ने 4.13 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बीती रात परवाणू पुलिस थाना की टीम थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर के नेतृत्व में गश्त व कोविड नाका बेरियर ड्यूटी कर रही थी। टीम जब टिपरा से आगे टीटीआर के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर दो युवक पहाड़ी की तरफ मुंह करके बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस की गाड़ी आते देखकर दोनों युवक घबरा गए ओर एक माचिस की डिब्बी को उन्होंने तुरन्त नीचे फेंक दिया। पुलिस ने जब दोनों युवकों से पूछताछ की और नीचे फेंकी गई डिब्बी से की जांच की गई तो उसमें से 14.13 ग्राम चिट्टा (Chitta) व एक इस्तेमाल किया गया फॉइल पेपर भी बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जिला शिमला के गांव बन्दली (महासू) के 24 वर्षीय आदित्य चौहान और जिला शिमला के गांव मैहना के 26 वर्षीय करण वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनिय के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले के पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group