- Advertisement -
कैथल। हरियाणा-कैथल मार्ग पर भीषण हादसा पेश आया। यहां दो कारों में जबरदस्त टक्कर हुई जिसमें तीन लोगों की मौत (Death) हो गई, वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा-कैथल मार्ग पर मर्दानखेड़ी गांव के पास बीती रात पेश आया। घायलों को पानीपत रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कैथल (Kaithal) के एसपी शशांक सावन का पानीपत तबादला हुआ था। शुक्रवार को पानीपत एसपी ऑफिस की गाड़ी उन्हें रिसीव करने जा रही थी। रात करीब नौ बजे कैथल मार्ग पर ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से कार की टक्कर हो गई। टक्कर के कारण असंतुलित होकर एसपी ऑफिस की कार दूसरी कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों ने दम तोड़ दिया और पानीपत पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
पानीपत एसपी ऑफिस (Panipat SP Office) की गाड़ी के चालक वेद प्रकाश ने बताया कि वे कैथल से पानीपत ट्रांसफर हुए पुलिस अधीक्षक शशांक सावन को रिसीव करने कैथल जा रहे थे। उसी दौरान गांव मर्दानहेड़ी के पास हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार दूसरी कार में सवार प्रयाग (20) निवासी सफीदों, स्वीनदास (32) निवासी जिला कैथल और कार्तिक (26) निवासी जींद की मौके की मौत हो गई। वहीं, पानीपत पुलिस के सुमित और वेदप्रकाश घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -