-
Advertisement
हिमाचल में पंजाब और उत्तराखंड के तीन लोगों के पास मिला चिट्टा, किए गिरफ्तार
कुल्लू/नेरवा। हिमाचल में नशे का कारोबार बढ़ रहा है। ताजा मामले कुल्लू (Kullu) और शिमला जिला के नेरवा में सामने आए हैं। यहां पुलिस ने तीन लोगों से चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला में शनिवार को भुंतर थाना के तहत पेट्रोलिंग व नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो पंजाब (Punjab) के व्यक्तियों से 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शंकर (38) पुत्र बिहारी लाल गांव. भट्टनगर जिला होशियारपुर पंजाब व राजेश कुमार (37) पुत्र सोमनाथ जिला.होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। भुंतर पुलिस की टीम ने सैनिक चौक में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी में छुपाई 34 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बंद कमरे से पुलिस ने धरे 7 लड़के, 30 ग्राम चिट्टा बरामद
इसी तरह से शिमला (Shimla) जिला के उपमंडल चौपाल के तहत पुलिस थाना नेरवा में एक पिकअप चालक से 3.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी चालक की पहचान हारून पुत्र इस्लाम सराय गली मुस्लिम बस्ती विकास नगर उत्तराखंड (Uttarakhand) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति 3 माह पूर्व उच्च न्यायालय देहरादून से एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा काट कर आया है। नेरवा थाने की टीम ने जब चेकिंग के लिए इसकी गाड़ी को रोका। गाड़ी की चेकिंग करने पर डैसबोर्ड के अंदर से मादक पदार्थ मिला। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page