-
Advertisement
शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी, एक ने किया आत्मसमर्पण
श्रीनगर। कोरोना संकट के बीच कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ( Indian Army) का अभियान जारी है। गुरुवार सुबह दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां( District Shopian of South Kashmir) में काजीगाम इलाके के इमाम साहिब में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ ( Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल -बदर के तीन आतंकियों ( Three terrorists) को जवानों ने मार गिराया जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले आतंकी की पहचान तौसीफ अहमद के रूप में हुई है और वह हाल ही में अल -बदर में शामिल हुआ था। जानकारी के अनुसार शोपियां के इमाम इलाके में सुरक्षा बलों को तीन से चार आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ( Security forces) ने आज तड़के इस इलाके की घेराबंदी की। ये आतंकी यहां पर एक घर में छिपे हुए थे। जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों के जवानों को घर के नजदीक आते देखा तो गोलीबारी शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: कोरोनाकाल में ये तो गए काम से-निरीक्षण करने की हिदायत हो गई है जारी
इसी बीच सुरक्षा बलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण (Surrender) करने को कहा तो उन्होंने जवानों पर ग्रेनेड फैंका। हालांकि इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा बलों ने आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला और जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन आतंकी मारे गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया।यह आतंकी काजापोरा रेबन का रहने वाला है और वह हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। सेना ने उसे पुलिस ( Police) के हवाले कर दिया। इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना का सर्च अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से तीन आतंकियों के शवों के अलावा भारी मात्रा मे हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ हैं। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि अलबदर के तीन आतंकी मारे गए हैं। सच आपरेशन पूरा होने के बाद अभियान को समाप्त कर दिया जाएगा।