-
Advertisement
हिमाचल के चंबा में खाई में गिरी कार, तीन युवकों की मौके पर गई जान
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक सड़क हादसे (Road accident) तीन लोगों की मौत (Death) हो गई है। हादसे में एक कार जोत मार्ग मंगला के समीप भनेरा खड्ड में जा गिरी। हादसा सोमवार दोपहर के समय हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाल पर सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कालेज (Chamba Medical Collage) अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। हादसे में मृतकों युवकों की पहचान अतुल कुमार पुत्र मुंशीरा गांव निवासी हनानका डाकघर पियूहरा, मन्नु ठाकुर पुत्र देसराज निवासी गांव और डाकघर पियूहरा के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान रविंद्र कुमार पुत्र भाटिया निवासी पियुहरा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल से सेब लेकर यूपी जा रही पिकअप टौंस में गिरी, एक शव मिला, दो लापता
बताया जा रहा है कि यह सभी युवक मंगला में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आए थे और सोमवार दोपहर बाद वे अपने रिश्तेदार की गाड़ी लेकर मंगला से आगे घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच भनेरा के समीप गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी। एसपी चंबा (SP Chamba) अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा।
शिमला में सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत
वहीं, शिमला जिला में एक दर्दनाक हादसा (Accident) सामने आया है। जिला के ठियोग उपमंडल के तहत फागू में एक सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत( Death) हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल( Injured) बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए हैं।