-
Advertisement
नहीं करवाना पड़ेगा स्मार्टफोन रिपेयर, ये टिप्स बढ़ाएंगे बैटरी की लाइफ
आजकल ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। किसी भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए उसका बैटरी बैकअप अच्छा होना बहुत जरूरी है। अक्सर हम देखते हैं कि स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने के कुछ साल बाद बैटरी खराब होने लगती है, जिस कारण हमें फोन इस्तेमाल करते वक्त कई परेशानियां झेलनी पड़ती है।
यह भी पढ़ें- मैसेज भेजने के लिए लिखने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस करना होगा ये काम
गौरतलब है कि समय के साथ बैटरी का चार्जिंग टाइम बढ़ जाता है और चार्ज होल्ड कैपेसिटी भी कम होने लगती है। जिस कारण हमें बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
ऐसे चार्जर का ना करें इस्तेमाल
स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए कभी भी लोकल चार्जर (Local Charger) का इस्तेमाल ना करें। लोकल चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी को नुकसान पहुंचता है और वह धीरे-धीरे काम करना बंद कर देती है।
नहीं करें ये गलती
अक्सर हम अपने स्मार्टफोन को ज्यादा गर्मी वाली जगह पर रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से बैटरी (Battery) को नुकसान हो सकता है। इसलिए हमें अपने स्मार्टफोन को ज्यादा गर्म जगह पर नहीं रखना चाहिए।
इतना करें चार्ज
स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज करें। बार-बार फोन को चार्ज लगाने से बैटरी पर असर पड़ता है और बैटरी अच्छी तरह से काम नहीं करती है।
बैटरी को ना करें डीप डिस्चार्ज
बैटरी को पूरी तरह से खत्म होने से पहले ही चार्ज लगा लें। दरअसल, डीप डिस्चार्ज में बैटरी को चार्ज करना बैटरी खराब होने के मुख्य कारणों में से एक है।