-
Advertisement
बिना इंटरनेट के इस्तेमाल कर सकेंगे गूगल मैप्स, इस बात पर देना होगा ध्यान
गूगल अपने यूजर्स के लिए हर दिन कई नए फीचर्स लाता रहता है। बात अगर करें गूगल मैप्स की तो गूगल मैप्स की मदद से कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी कोने में भी बिना परेशानी के यात्रा कर सकता है। हालांकि, अब गूगल मैप्स का नया फीचर आया है, जोकि सभी देशों में उपलब्ध नहीं होगा। दरअसल, गूगल मैप्स (Google Maps) के इस फीचर की फंक्शनैलिटी आपके वाहन निर्माता या क्षेत्र और डेटा प्लान पर निर्भर हो सकती है।
यह भी पढ़ें- जबरदस्त फीचर्स वाली भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 1 चार्ज में देगी इतनी रेंज
जाहिर सी बात है कि गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है, लेकिन अब आप नेविगेशन और सेफ्टी फीचर्स के लिए गूगल मैप्स का ऑफलाइन इस्तेमाल भी कर सकते हैं। बता दें कि गूगल मैप्स ऑफलाइन को करंट लोकेशन और यात्रा पैटर्न के आधार पर ऑटोमैटिकली डाउनलोड और अपडेट किया जा सकता है। आप गूगल मैप्स को ऑफलाइन मैनेज कर सकते हैं। ये सुविधा सभी भाषाओं और देशों व क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं है। ये फीचर सिर्फ गूगल मैप्स के लिए आपकी कार में बनाया गया है।
गौरतलब है कि कारों में सेफ्टी रिलेटेड ड्राइवर असिस्टेंट फंक्शन का सपोर्ट देने के लिए गूगल मैप्स व्हीकल मैप सर्विस के माध्यम से डेटा प्रदान करता है। ये सेफ्टी फीचर्स ऑफलाइन मैप डेटा पर निर्भर करती हैं। इसके लिए प्राइवेसी सेंटर में ऑटोमेटिक डाउनलोड इनेबल करना पड़ता है।
ऐसे इनेबल करें ऑफलाइन मैप
प्राइवेसी सेंटर में ऑटोमेटिक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप खोलें। उसके बाद सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी सेंटर पर टैप करके ऑफलाइन मैप पर टैप करें। इसके बाद डाउनलोड ऑफलाइन मैप ऑटोमैटिकली चुनें। ध्यान रहे कि अगर आप ऑटोमेटिक डाउनलोडिंग को डिसेबल करते हैं तो कोई नया मैप ऑटोमैटिकली डाउनलोड नहीं होगा।