-
Advertisement
पश्चिम बंगाल में मतदान से ठीक पहले TMC कार्यकर्ता की हत्या,बीजेपी पर आरोप
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मतदान से ठीक पहले टीएमसी कार्यकर्ता (TMC worker) की हत्या कर दी गई है। हत्या का आरोप बीजेपी (BJP) पर लगा है। आज बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर (Second Phase of Voting) दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। इसी बीच पश्चिमी मिदनापुर में ये हत्या का मामला सामने आया है। हत्या तेज धारदार हथियार से की गई है। पुलिस ने इस संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए नई एडवाइजरी, पढ़ लेना वरना होगी मुश्किल
पश्चिमी मिदनापुर के एसपी के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। शक के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। टीएमसी नेताओं ने इस घटना के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। बीजेपी इसे बेबुनियाद बता रही है। इसी बीच घटल में माकपा कार्यकर्ताओं (CPI-M Workers) ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता उन्हें रास्ते में रोक रहे हैं और वोट नहीं डालने दे रहे। वहीं,डेबरा में पोलिंग बूथ पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में ले लिया है।