-
Advertisement
हिमाचलः ऊना में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस
ऊना। इन दिनों हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजातीय क्षेत्रों में कही जगह नदियां और झीलें जमना शुरू हो गई हैं। न्यूनतम तापमान( Minimum temperature) में कमी आने से प्रदेश सुबह और शाम के समय शीतलहर( cold wave) की चपेट में है। जिला ऊना में बुधवार का दिन सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है। बुधवार को जिला में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में धुंध का कहरः ऊना में तेज रफ्तार मर्सिडीज़ ने रौंद डाली दो गाड़ियां
बुधवार को पहली बार पूरा ऊना जिला ( Una Distt) गहरी धुंध के आगोश में लिपटा नजर आया। हालांकि करीब 10 बजे के बाद धुंध की चादर हटना शुरू हो गई थी, लेकिन हल्की ठंडी हवाओं के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ गहरी धुंध के बीच सड़कों पर गाड़ियां हेड लाइट ऑन करके रेंगती हुई नजर आई।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में धुंध के और गहरे होने की उम्मीद है। इसके साथ-साथ तापमान में गिरावट जारी रहेगी। आने वाले दिनों में जिला और भी ज्यादा शीत लहर की चपेट में आने वाला है। वहीँ स्थानीय लोगों की माने तो आज कोहरे के कारण ठंड का प्रकोप ज्यादा रहा और धुंध में घरों से निकलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।