-
Advertisement
स्पेशल रिपोर्टः कैसे अर्श से फर्श तक पहुंचा हिमाचल में Tourism Sector, आंकड़ों में जाने
शिमला। कोरोना (Corona) महामारी के चलते हर वर्ग को नुकसान उठाना पड़ा है। चाहे वह ट्रांसपोर्ट सेक्टर हो या कोई और, लेकिन हिमाचल में जिस सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, वह है टूरिज्म सेक्टर (Tourism Sector)। कोरोना के चलते हिमाचल में टूरिज्म सेक्टर शून्य के बराबर पहुंच गया है। शायद ही किसी ने ऐसा सोचा होगा कि टूरिज्म सेक्टर में इतनी बड़ी गिरावट कभी आएगी। होटल व्यवसायी से लेकर टूरिज्म सेक्टर से जुड़े हर वर्ग को भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल (Himachal) में टूरिज्म सेक्टर के एकदम अर्श से फर्श पर पहुंचने को लेकर पेश है यह रिपोर्ट। हिमाचल में टूरिस्ट सेक्टर को आर्थिकी रीढ़ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज इन खूबसूरत स्थलों में पर्यटन की हैं अपार संभावनाएं
अप्रैल से लेकर सितंबर-अक्टूबर तक टूरिस्ट सीजन पीक पर होता है। पिछले वर्ष अप्रैल माह में 18 लाख 25 हजार 513 पर्यटक हिमाचल की हसीन वादियों आदि का अवलोकन करने पहुंचे। ऐसे ही मई में 17 लाख 68 हजार 605 व जून में 18 लाख 93 हजार 659 पर्यटक पहुंचे। इसमें देशी व विदेशी दोनों पर्यटक शामिल हैं। इस बार कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) व कर्फ्यू (Curfew) के चलते अप्रैल, मई और जून माह में एक भी पर्यटक हिमाचल नहीं पहुंच पाया है। पर्यटकों की आमद में 100 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, जुलाई माह में सरकार ने कुछ शर्तों के साथ पर्यटकों को हिमाचल में एंट्री की अनुमति दे दी है। इसके चलते जुलाई माह में पर्यटकों की आमद हिमाचल में हुई है, लेकिन वह भी ना के बराबर ही मानी जा सकती है। वर्ष 2019 में जुलाई माह में 14 लाख 32 हजार 183 पर्यटक पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Himachal के इस जिला में एक ऐसा मंदिर जो साल के आठ माह रहता है अदृश्य
वर्ष 2019 में एक करोड़ 72 लाख 12 हजार 107 पर्यटक पहुंचे थे हिमाचल
वर्ष 2019 में एक करोड़ 72 लाख 12 हजार 107 पर्यटक (Tourist) हिमाचल की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंचे थे। इसमें एक करोड़ 68 लाख 29 हजार 231 देसी व 3 लाख 82 हजार 876 विदेशी शामिल हैं। अप्रैल से सितंबर माह की बात करें तो अप्रैल में 17 लाख 81 हजार 885 देसी व 43 हजार 628 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। मई में 17 लाख 27 हजार 329 देसी व 41 हजार 276 विदेशी, जून में 18 लाख 53 हजार 164 देशी व 40 हजार 495 विदेशी पर्यटक आए थे। जुलाई में 13 लाख 91 हजार 678 देसी व 40 हजार 505 विदेशी, अगस्त में 12 लाख 98 हजार 694 देसी व 28 हजार 47 विदेशी व सितंबर में 14 लाख 81 हजार 842 देशी व 28 हजार 572 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे।
जिलों में कितने पहुंच पर्यटक
कांगड़ा (Kangra) में अप्रैल माह में दो लाख 58 हजार 595, मई में 2 लाख 4 हजार 231, जून में 2 लाख 25 हजार 166, जुलाई में 1 लाख 37 हजार 268, अगस्त में 1 लाख 93 हजार 484 व सितंबर में 1 लाख 95 हजार 310 पर्यटक पहुंचे। हिल्स क्वीन शिमला (Shimla) में अप्रैल माह में 2 लाख 97 हजार 506, मई में 4 लाख 4 हजार 56, जून में 4 लाख 15 हजार 386, जुलाई में 2 लाख 3 हजार 490, अगस्त में 2 लाख 45 हजार 636 पर्यटक पहुंचे हैं। कुल्लू जिला में अप्रैल माह में 3 लाख 15 हजार 567, मई में 4 लाख 11 हजार 620, जून में 4 लाख 14 हजार 841, जुलाई में 3 लाख 76 हजार 174, अगस्त में 2 लाख 23 हजार 96 व सितंबर में 1 लाख 7 हजार 101 पर्यटक मनाली (Manali) सहित अन्य हसीन वादियों का अवलोकन करने पहुंचे। मंडी में अप्रैल में 83 हजार 951, मई में 95 हजार 324, जून में 1 लाख 17 हजार 484, जुलाई में 94 हजार 268, अगस्त में 95 हजार 563 व सितंबर में 1 लाख 27 हजार 231 पर्यटक आए।
यह भी पढ़ें: अब मिलेगी किन्नौर के चिलगोजा व स्पीति के सीबकथॉर्न को नई पहचान
सिरमौर में अप्रैल माह में 1 लाख 2 हजार 414, मई में 84 हजार 796, जून में 84 हजार 012, जुलाई में 73 हजार 680, अगस्त में 67 हजार 035 व सितंबर में 97 हजार 093 टूरिस्ट आए। सोलन (Solan) जिला में अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर में क्रमशः एक लाख 34 हजार 618, 76 हजार 902, 95 हजार 671, 94 हजार 287, 64 हजार 686 प 1 लाख 25 हजार 153 पर्यटक आए। ऊना (Una) जिला में अप्रैल माह में 84 हजार 857, मई में 1 लाख 6 हजार 330, जून में 1 लाख 38 हजार 483, जुलाई में 1 लाख 11 हजार 301, अगस्त में 98 हजार 769 व सितंबर में 1 लाख 6 हजार 095 टूरिस्ट आए। चंबा (Chamba) जिला में अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर में क्रमशः 81 हजार 110, 83 हजार 390, 88 हजार 610, 85 हजार 930, 83 हजार 203 व 85 हजार 912 सैलानी आए।
यह भी पढ़ें: शुभ विवाह शुभ आंगन, अब इस तरह Brand Ambassador भी बनेंगी बेटियां
हमीरपुर (Hamirpur) में अप्रैल माह में 1 लाख 53 हजार 869, मई में 70 हजार 658, जून में 78 हजार 954, जुलाई में 67 हजार 196, अगस्त में 71 हजार 116 व सितंबर में 70184 पर्यटक आए। किन्नौर में अप्रैल महीने में 40 हजार 112, मई में 51 हजार 756, जून में 72 हजार 648, जुलाई में 12 हजार 25, अगस्त में 13 हजार 250 व सितंबर में 85 हजार 912 टूरिस्ट पहुंचे। बिलासपुर (Bilaspur) जिला में अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त व सितंबर में क्रमशः 2 लाख 27 हजार 820, 1 लाख 33 हजार 128, 97 हजार 890, एक लाख 11 हजार 085 व 1 लाख 92 हजार 010 पर्यटक आए। लाहुल स्पीति में अप्रैल में 1466, मई में 5638, जून में 8675, जुलाई में 37 हजार 969, अगस्त में 30 हजार 871 व सितंबर में 20 हजार 996 पर्यटक पहुंचे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group