- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में मां के दर्शनों के लिए भक्तों को लेकर आई एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus) पहाड़ी से जा टकराई। हादसे में चालक की जान बाल बाल बच गई। हादसा गुरुवार दोपहर के समय हुआ। हालांकि हादसे के समय चालक के अलावा कोई भी सवारी नहीं बैठी हुई थी। जिसके चलते एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। हादसा ऊना (Una) जिला के चिंतपूर्णी में हुआ है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर से एक टूरिस्ट बस महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं (Devotees of Maharashtra) को लेकर दोपहर के समय हिमाचल के ऊना जिला के शंभू बैरियर के पास पहुंची। यहां सभी सवारियां मां के दर्शनों के लिए बस से उतर गई और मंदिर की तरफ चले गए। जिसके बाद चालक ने बस को खाली जगह लगाने की सोची और बस को लेकर आगे बढ़ा। इसी बीच चालक जब उतराई उतर रहा था तो बस अनिंयत्रित हो कर सड़क के एक तरफ पहाड़ी से जा टकराई।
हालांकि बस की पहाड़ी के साथ हुई टक्कर के बावजूद ड्राइवर पूरी तरह सकुशल बच गया, जबकि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बस के परिचालक मोहित ने बताया कि उतराई होने के कारण ड्राइवर बस का गियर नहीं बदल पायाए जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई। परिचालक ने बताया कि चिंतपूर्णी दर्शन करने के बाद बस में आए श्रद्धालुओं को अमृतसर जाना था, लेकिन बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अब श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया जा रहा है।
- Advertisement -