-
Advertisement
सात राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटक आज से साथ लाएंगे कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन सेल की ओर से प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए आज यानी शुक्रवार से लागू हो गए है। नए आदेशों के तहत प्रदेश में जिन सात राज्यों में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या अधिक है वहां से आने वाले पर्यटकों को आने से पहले 72 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट (Negative report) लानी होगी। ये आदेश भारी कोविड मामलों वाले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान और पंजाब से सड़क, हवाई जहाज या ट्रेन से आने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए है। उन्हें आने से पहले 72 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने के आदेश दिए थे जो आज से लागू हुए हैं। दूसरी तरफ यात्रियों और पर्यटकों के आने पर रोक नहीं है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जरूरी होगी #Corona नेगेटिव रिपोर्ट
इसके अलावा खुले स्थलों में जनहित में होने वाले प्रशासनिक या आधिकारिक कार्यक्रमों में क्षमता के पचास फीसदी लोग आ सकेंगे। 21 अप्रैल तक छात्रों के लिए बंद रहने वाले स्कूलों में शिक्षण व गैर शिक्षण स्टाफ को बुलाने का फैसला संस्थानों के मुखिया लेंगे। रिहायशी स्कूल अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी (SOP) का पालन करते हैं तो उन्हें हॉस्टल बंद करने की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश के निवासियों को हाई कोविड केस वाले राज्यों से लौटने पर कुछ दिन एहतियातन आइसोलेट होने को कहा गया है।
स्कूलों को बंद रखने का फैसला
स्कूलों के एक मई तक बंद रखने का फैसला भी आज हो सकता है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की समीक्षा की जाएगी। वर्तमान में 21 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद रखे गए है। इससे पहले बुधवार को सरकार ने बोर्ड कक्षाओं सहित कॉलेज की परीक्षाओं को 17 मई तक टालने का फैसला लिया है।