-
Advertisement
रेलवे स्टेशन पर पेशाब करने का देना पड़ा GST, कर्मचारी ने पर्यटक से लिए 224 रुपए
भारत में केंद्र सरकार ने खाने-पीने समेत कई चीजों पर जीएसटी लागू किया है। जीएसटी लागू करने से कई चीजों के दाम बढ़ गए हैं। वहीं, अब टॉयलेट इस्तेमाल करने पर भी जीएसटी देना होगा। क्या आपने कभी सुना है कि रेलवे स्टेशन पर पेशाब करने पर आपको जीएसटी देना पड़ता है। ऐसा और कहीं नहीं आगरा कैंट (Agra Cantt) रेलवे स्टेशन पर हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा जीएसटी संग्रहण, अगस्त माह में हुई 14 फीसदी की वृद्धि
बताया जा रहा है कि दो ब्रिटिश नागरिक दिल्ली से आगरा घूमने जा रहे थे। दोनों गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए आगरा कैंट पहुंचे। यहां उन्हें रिसीव करने के लिए एक गाइड पहुंचा। दोनों नागरिकों ने स्टेशन पर टॉयलेट इस्तेमाल किया। इसके बाद दोनों को 224 रुपए चुकाने पड़ गए।
दरअसल, टॉयलेट (Toilet) इस्तेमाल करने के बाद जब दोनों वापस आए तो उन्हें बताया गया कि उन्हें प्रति व्यक्ति 100 रुपए प्लस 12 रुपए जीएसटी यानी कुल 112 रुपए देने होंगे। लाउंज के बाहर बैठे कर्मचारी ने उनसे दो आदमी के 224 रुपए मांगे। जिस पर गाइड ने आपत्ति जताई, लेकिन वे कर्मचारी नहीं माना। जिसके बाद गाइड ने अपनी तरफ से 224 रुपए भुगतान किया। वहीं, आईसी श्रीवास्तव का इस बारे में कहना है कि इस तरह के नियमों से आगरा स्टेशन पर उतरने वाले पर्यटकों के मन में आगरा के प्रति गलत छवि बनती है। गाइड ने इस बात की शिकायत पर्यटन विभाग से भी की है।