-
Advertisement
नियुक्ति का इंतजार कर रही नर्सरी अध्यापिकाओं ने हमीरपुर में किया प्रदर्शन
हमीरपुर। हिमाचल के प्राइमरी स्कूलों पिछले लंबे समय नियुक्ति का इंतजार कर रहे प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ ( Trained Nursery Teacher Association) ने गांधी चौक पर मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद अध्यापिकाओं ने एडीसी के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) को ज्ञापन भी भेजा। गांधी चौक पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों ने नारेबाजी करते हुए जल्द नियुक्ति की मांग की है। इस धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Himachal: इस जिला में भरे जाएंगे JBT के 40 पद, 12वीं में 50% अंक जरूरी
प्रदर्शन करने आई अध्यापिकाओं ने बताया कि स्कूलों में नियुक्ति के लिए मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्री प्राइमरी कक्षाओं ( Pre primary classes)को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापकों को नियुक्त किया जाना चाहिए। साथ ही प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिकाओं की नियुक्ति बिना शर्त बैच बाइज की जाए। साथ ही नर्सरी की योग्यता जमा दो पास व नर्सरी का विशेष प्रमाण पत्र रखा जाए। वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का कोटा दिया जाए। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष तिलक राज ने बताया कि 1996 से नर्सरी अध्यापकों की अनदेखी की जा रही है और स्कूलों में नियुक्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द नर्सरी अध्यापकों को नियुक्ति दी जाए। अगर नर्सरी अध्यापकों को जल्द नियुक्तियां नहीं दी जाती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।