-
Advertisement
Sim Card: मोबाइल का इस्तेमाल करते हो, पहली जुलाई से बदल रहे है नियम- ध्यान से पढ़ लेना
TRAI Sim Card New Rule: अगर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल सिम कार्ड (Sim Card) से जुड़े कुछ नियम जारी किए हैं, जोकि 1 जुलाई 2024 से देशभर में लागू होंगे। नए नियमों को लागू करने के पीछे की वजह ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) को रोकना है, हालांकि इससे आम यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
TRAI के नए नियमों के अनुसार, जिन मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) ने अपने सिम कार्ड को स्वैप किया है, वो अपने फोन नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे। स्वैप का मतलब है- सिम कार्ड की अदला बदली। अगर कभी आपका सिम कार्ड टूट जाता है या गुम हो जाता है तब सिम स्वैपिंग की जाती है।
नए नियमों का क्या होगा फायदा?
TRAI के अनुसार, ये कदम बढ़ती फ्रॉड (Fraud) की घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है। नए नियमों का मकसद ये है कि फ्रॉड करने वाले लोग सिम स्वैपिंग कर तुरंत मोबाइल कनेक्शन को पोर्ट ना कर सकें।
यह भी पढ़े:PM Surya Ghar Yojana: आप भी चाहते हैं मुफ्त बिजली का लाभ तो ऐसे करें अप्लाई
TRAI ने दी जानकारी
TRAI ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट से नए नियम को लेकर पोस्ट करते हुए कहा कि सिम स्वैप करने के सात दिन तक यूजर्स किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट नहीं कर सकेंगे।
क्या है सिम स्वैपिंग?
सिम स्वैप का मतलब सिम कार्ड को बदल देना या उसी नंबर से दूसरा सिम निकलवा लेना है। सिम स्वैपिंग (Sim Swapping) में आपके मोबाइल नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन किया जाता है। इसके बाद आपका सिम कार्ड बंद हो जाता है। ऐसे में ठग के पास आपके मोबाइल नंबर से सिम चालू हो जाता है और इसी का फायदा उठाकर वह आपके नंबर पर OTP मांगता है और फिर आपके खाते से पैसे निकाल लेता है।