-
Advertisement
इस क्रिसमस, न्यू ईयर पर शिमला में ले सकेंगे स्केटिंग का मजा, ट्रायल सफल रहा
संजू/शिमला। शिमला (Shimla) में इस साल अभी तक भले ही बर्फ (Snowfall Awaiated) न गिरी हो, लेकिन पर्यटक यहां स्केटिंग (Skating) का लुत्फ ले सकते हैं। एशिया के पहले ओपन स्केटिंग रिंक (Skating Rink ) का रविवार को ट्रायल (Trial) सफल रहा है। अब सोमवार से पर्यटकों के लिए मनोरंजन का एक साधन और जुड़ गया है। वे रोज सुबह 8 बजे से दो घंटे के लिए स्केटिंग का मजा ले सकेंगे।
हिमाचल में इस बार ठंड पिछले सालों की तुलना में कम है। ऐसे में स्केटिंग के लिए पर्यटकों (Tourists) को हफ्ते भर इंतजार करना पड़ा है। ऐसे ओपन स्केटिंग रिंक के लिए खुला आसमान और कड़ाके की ठंड चाहिए। आसमान में बादल होने से स्केटिंग रिंक में बर्फ नहीं जम पाती। आइस स्केटिंग रिंक के सेक्ट्री रजत मल्होत्रा ने कहा कि रिंग में कई दिनों से बर्फ जमने का काम किया जा रहा था लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था वहीं आज सुबह रिंक में अच्छी परत जमी है और यहां पर ट्रायल किया गया है जो की पूरी तरह से सफल रहा।
एक सेशन का चार्ज 300 रुपए
स्केटिंग के लिए रिंक का एक सेशन का चार्ज (Charge) 300 रुपए आएगा। शिमला के लोग और पर्यटक भी यहां स्केटिंग का मजा ले सकेंगे। कभी अंग्रेजों का टेनिस कोर्ट (Tennis Court During British Era) रहा मौजूदा स्केटिंग रिंक बर्फ जमने के लिए प्रकृति पर निर्भर है। यानी अगर तापमान अनुकूल (Temperature Conducive) रहा तो ही स्केटिंग का मजा लिया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:शीतकालीन सत्र को जनता की उम्मीदों का बसेरा बनाने धर्मशाला आएगी सुख सरकार
ऑल वेदर स्केटिंग रिंक की तैयारी
शिमला के इस रिंक को ऑल वेदर बनाने के लिए करीब 45 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसकी डीपीआर (DPR) बन चुकी है। अगर सब-कुछ ठीक रहा तो अगले साल इसके लिए टेंडर भी मंगाए जा सकते हैं। एडीबी फंड से पोषित यह प्रोजेक्ट शिमला वासियों, खासकर युवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं (International Tournament) की तैयारी का मैदान बन जाएगा। विशेष रूप से गर्मियों अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह सैलानियों के लिए खेल के साथ मनोरंजन का भी एक बढ़िया माध्यम बन सकता है।