-
Advertisement
व्हाट्सएप पर बार-बार आते हैं मैसेज, बिना ब्लॉक किए ऐसे निपटें
आजकल हर कोई व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करता है। व्हाट्सएप आए दिन कई नए फीचर्स लाता रहता है। व्हाट्सएप की मदद से हम अपने परिवार वालों से दूर होकर भी दूर नहीं होते है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो समय-समय पर ढेर सारे मैसेज भेजते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- किसानों और रेहड़ी वालों को राहत, बैंकों से जुड़ेंगी महिलाएं, तकनीक को मिलेगा बढ़ावा
अगर आप भी ऐसे मैसेज से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आपको बिना ब्लॉक किए ऐसे मैसेज से छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप के आर्काइव फीचर से आप बिना ब्लॉक किए बार-बार आ रहे मैसेज से छुटकारा पा सकते हैं। आर्काइव फीचर की मदद से आप किसी भी चैट की नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं।
ऐसे करें चैट आर्काइव
किसी भी चैट को आर्काइव करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप में चैट टैब पर जाएं और चैट को टैप करके रखें, जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं। इसके बाद चैट पर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और वहां आर्काइव चैट (Archived Chat) का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही चैट हाइड हो जाएगी। हालांकि, अगर आपको कभी आर्काइव किए हुए कॉन्टेक्ट का मैसेज देखना होगा तो आपको चैट सेक्शन में सबसे ऊपर दिख रहे ऑप्शन पर क्लिक करके मैसेज को देखना पड़ेगा। वहीं, कॉन्टेक्ट को अन आर्काइव करने के लिए आपको उस चैट को टैप करके तीर के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।