-
Advertisement
Himachal: हादसे के बाद Truck में भड़की आग, शीशा तोड़कर बचाया चालक
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के पच्छाद उपमंडल की नैनाटिक्कर-डिलमन सड़क पर एक ट्रक (Truck) के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग भड़क गई। गनीमत यह रही कि स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रक में आग लगते ही चालक को बाहर निकाल दिया। ग्रामीण चंद्रदत ने बताया कि बुधवार शाम को नैनाटिक्कर से अपनी मारूति वैन को लेकर डिलमन की तरफ जा रहा था। जब वह छकड़ावग के पास पंहुचा तो इसकी गाड़ी के आगे-आगे एक ट्रक भी डिलमन की तरफ ही जा रहा था। छकड़ावग मोड़ पर ट्रक चालक (Truck Driver) अपना नियत्रंण खो बैठा और गाड़ी अनियंत्रित होकर ढांक में करीब 30 मीटर नीचे जाकर चिड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई, जहां अचानक ट्रक में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Himachal में खेत के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाते जिंदा जला बुजुर्ग
इसके बाद वह महेंद्र व राजेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक चालक गुरमेल सिंह निवासी दिल्ली को शीशा तोड़कर बाहर निकला। जहां से उसे इलाज के लिए सराहां सिविल अस्पताल (Civil Hospital) भिजवाया। ट्रक में देखते ही देखते भयानक आग फैल गई। ट्रक में गत्ता लोड था। क्षेत्रवासी महेंद्र गौतम, चंद्र दत्त व रामलाल ने बताया कि यदि समय पर ग्रामीणों को ट्रक के गिरने व आग लगने का पता नहीं लगता तो ट्रक में चालक के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। ट्रक हरियाणा से डिलमन के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में गत्ता लेकर जा रहा था। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group