-
Advertisement
बंगाणा में ट्रक ने मां-बेटे को कुचल डाला, बाबा बालक नाथ मंदिर से लौट रहे थे वापस
ऊना जिला में सुबह सीटीयू की बस पलटने के बाद एक और दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के बंगाणा थाना के तहत ननावीं में एक ट्रक ने मां-बेटे को कुचल डाला। इस हादसे में महिला पति घायल हुआ है। ये परिवार पटियाला जिले के भभौर गांव का रहना वाला था और सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ से माथा टेककर वापस अपनी मोटर साइकिल पर घर लौट रहा था। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी सीटीयू की बस
जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला के भभौर गांव के करनैल सिंह पत्नी स्वर्ण कौर और बेटे वंशप्रीत के साथ सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ से माथा टेककर वापस अपनी मोटर साइकिल पर घर लौट रहे थे। करीब 11 बजे लठियानी-ऊना मुख्य सड़क पर ननावीं के पास करनैल सिंह की मोटर साइकिल अचानक स्किड हो गई। इससे करनैल सिंह मोटर साइकिल के साथ सड़क से बाहर जा गिरा और स्वर्ण कौर और वंशप्रीत पक्की सड़क पर जा गिरे। उसी दौरान अचानक बंगाणा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से दोनों मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने ही बंगाणा थाना में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव अपने कब्जे में लिए। इसके बाद पुलिस ने मोटर साइकिल चालक करनैल सिंह के बयान दर्ज करके ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।पुलिस ने ट्रक चालक बलवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना भेजा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group