- Advertisement -
कोटखाई। कोविड-19 के प्रकोप के बीच शुरू हुए सेब सीजन (Apple Season) में ट्रक यूनियनों ने पांच रुपये प्रति पेटी भाड़ा बढ़ा दिया है। एक ट्रक में करीब साढ़े तीन 300 से पौने 400 पेटी सेब भरकर जाती है। चंडीगढ़ का वर्तमान में प्रति पेटी किराया 60 और दिल्ली का 80, मुंबई का 120, अहमदाबाद 140 और जयपुर का 120 रूपए है। कोटखाई की ट्रक यूनियन ने बागवानों को डीजल के रेट बढ़ने की दलील देते भाड़ा बढ़ाया है। ट्रक आपरेटर कहते हैं कि पिछले दो वर्षों में सरकार ने भाड़े में कोई वृद्धि नहीं की। दो वर्ष पहले सेब की ढुलाई के जो रेट तय थेए वह अभी तक नहीं बढ़ाए। डीजल के दाम बढ़ने से अब भाड़ा बढ़ाना पड़ रहा है।
कोटखाई ट्रक ऑपरेटर यूनियन (Truck operator union) के अध्यक्ष प्रताप चौहान का कहना हैं कि सेब ढुलाई का किराया दो वर्ष पहले तय हुआ था। ट्रक मालिक प्रति पेटी (Per Box) पांच रूपए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, इसलिए यूनियन ने खुद ही प्रति पेटी किराया पांच रूपए बढ़ा दिया है। करसोग ट्रक यूनियन ने तीन रूपए भाड़ा पहले ही बढ़ा दिया है।
- Advertisement -