- Advertisement -
हमीरपुर। धर्मशाला-शिमला हाईवे (Dharamshala-Shimla Highway) पर भोटा का पास शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक हाईवे के बीचोंबीच पलट गया। हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं चालक की जान बच गई हैं। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
बताया जा रहा है कि हेल्पर की ट्रक के नीचे दबने की वजह से मौके पर ही मौत (Death) हो गई वहीं ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मृतक बिलासपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। आसपास वालों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -