-
Advertisement
Himachal : तीखे मोड़ पर चलते ट्रक की खुली खिड़की, बाहर गिरा मालिक- गई जान
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में चलते ट्रक की खिड़की खुलने से ट्रक मालिक (Truck owner) की नीचे गिरकर मौत हो गई। हादसा कांगड़ा जिला के पुलिस थाना रक्कड़ के तहत कूहना में सामने आया। यहां एक तीखे मोड़ पर बीती देर रात ट्रक की साइड खिड़की (Truck window) अचानक खुल गई। जिससे यह हादसा हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: पालमपुर में अनियंत्रित होकर पलटी HRTC की बस, बुजुर्ग महिला की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक कुलदीप सिह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी रजोल, तहसील कागूं जिला हमीरपुर (Hamirpur) का रहने वाला था। बताया गया कि कुलदीप सिंह अपने ट्रक में सवार होकर बरमाणा से सीमेंट लेकर होशियारपुर पजांब (Punjab) जा रहे थे। जबकि ट्रक दलीप सिंह निवासी रजोल चला रहा था। इस बीच कूहना के पास मोड़ पर अचानक ट्रक की खिड़की खुल गई और कुलदीप सिंह नीचे गिर गया। इसके बाद लहूलुहान हुए कुलदीप कुमार को उपचार के लिए नादौन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे का पता चलते ही मौके पर पहुंची रक्कड़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस संबंध केस दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group