-
Advertisement
ट्रैक्टर रैली के दौरान #Delhi हिंसा पर Twitter की कार्रवाई, 550 अकाउंट किए गए सस्पेंड
नई दिल्ली। राजधानी में गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा (Violence) पर अब ट्विटर (Twitter) की ओर से भी कार्रवाई की गई है। नियमों का (Rules Violation) उल्लंघन करने पर ट्विटर ने करीब 550 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड (Account Suspend) किए हैं। ट्विटर के प्रवक्ता (Twitter Spokesperson) के मुताबिक हम उन लोगों को काफी प्रोत्साहित कर रहे हैं जो मीडिया पॉलिसी (Media Policy) का उल्लंघन करने वालों के ट्वीट के बारे में हम लोगों को रिपोर्ट (Tweet Report) कर रहे हैं। ट्विटर के मुताबिक ये एक्शन उनके खिलाफ लिया गया है जिनके ट्विट से हिंसा भड़काने, अभद्रता, धमकी जैसे काम किए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: किसान संगठनों में दरार, एक संगठन ने वापस लिया आंदोलन; टिकैत-योगेंद्र यादव समेत 37 पर FIR
गौरतलब हो कि देश की राजधानी में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था। इस ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हिंसा हुई। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी कहा था कि रैली में गड़बड़ी फैलाने के लिए पाकिस्तान से भी कुछ ट्विटर हैंडल ऑपरेट किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया था वो इन ट्विटर हैंडल पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि ट्विटर ने जिन अकाउंट को सस्पेंड किया है उसमें इस बात का खुलासा नहीं है कि आखिर ये ट्विटर अकाउंट कहां से चलाए जा रहे थे।
क्या ये ट्विटर अकाउंट भारतीय लोगों के थे या जैसा दिल्ली पुलिस ने पहले ही शक जाहिर किया था ये ट्विटर हैंडल पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे। हालांकि जब तक ये बात सपष्ट नहीं होती तब तक इस मामले में ज्यादा बातें साफ नहीं होंगी कि जिन लोगों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुए वो कहां के लोग थे और दिल्ली में हुई हिंसा में वो कहां से ऑपरेट कर रहे थे।