-
Advertisement
ट्विटर पर जल्दी ही आएगा X Payments फीचर, कर पाएंगे पेमेंट
नई दिल्ली। एलन मस्क जल्द ही X प्लेटफॉर्म पर X Payments फीचर को रोलआउट कर सकते हैं। WhatsApp जैसे इस फीचर के साथ यूजर्स एक दूसरे को पेमेंट कर पाएंगे। यह फीचर पहले से ही कई ऐप्स पर मौजूद है जिसमेंभी शामिल है। एलन मस्क ने इस ऐप को Everything App ऐप बनाने की बात कही है। यह फीचर इसी दिशा में बढ़ा हुआ एक कदम माना जा सकता है। जब एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर खरीदा था, तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस सब कुछ ऐप में बदल देंगे। चलिए जानते हैं X Payments फीचर के बारे में।
X Payments फीचर क्या है?
इस नए फीचर की घोषणा X की सीईओ लिंडा याकारिनो ने की है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है, “क्या आने वाला है इसका एक हिंट है। इसमें कौन है?” यह दो मिनट का लंबा वीडियो है, जो अलग-अलग फीचर्स के बारे में बताता है। इसमें पता चलता है यूजर्स X पर क्या करते हैं और क्या कर सकते हैं, ये सब बताया गया है। पेमेंट करने के अलावा वीडियो में बताया गया है कि वीडियो कॉलिंग सुविधा भी जल्द ही दी जाएगी। अब तक, आप केवल X पर टेक्स्ट के जरिए ही बात कर पाते थे लेकिन जल्द ही काफी कुछ यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यूजर्स X के जरिए नौकरियों की तलाश भी कर सकेंगे।
यह भी पढ़े:अब वॉट्सऐप पर 31 दोस्तों की मंडली एक साथ करेगी वीडियो कॉल
डिटेल आना अभी बाकी है
हाल ही में एलन मस्क ने अपने X प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने संकेत दिया है कि जल्द ही हर यूजर को इस ऐप को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। एलन मस्क का कहना है कि पूरी सर्विस को जल्द ही पेड किए जाने की उम्मीद है जिसके बाद बॉट्स में कमी आ सकती है। हालांकि, यह शुल्क कितना होगा और पेमेंट करने के बाद यूजर्स को क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।