-
Advertisement
हिमाचल में 12 किलो से अधिक चरस बरामद, राजस्थान के युवक सहित दो धरे
देहरा। हिमाचल में पुलिस ने 12 किलो से अधिक चरस (Charas) पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह सफलता पुलिस को कांगड़ा और मंडी जिला में मिली है। चरस तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला कांगड़ा (Kangra) में ऊना जिला की सीमा पर सामने आया है। यहां कलोहा पंचायत के तहत एनएच-03 पर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास पुलिस थाना रक्कड़ की टीम ने देर रात नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक स्कूटी (Scooty) सवार युवक अंब से नादौन की तरफ जा रहा था। जब पुलिस ने इसे रोका और उससे पूछताछ की तो युवक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 11 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी युवक की पहचान विजय कुमार पुत्र प्रहलाद मूलतः निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। युवक इस समय ज्वालामुखी में रहता है और मजदूरी का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: पतलीकूहल : NCB ने बरामद की 9 किलो 780 ग्राम चरस, चार गिरफ्तार-छह लाख कैश भी जब्त
इसी तरह से दूसरा मामला जिला मंडी (Mandi) के जोगेंद्रनगर में सामने आया है। जोगेंद्रनगर पुलिस ने घटासनी के पास नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान जब आरोपी वहां पहुंचा तो वह पुलिस को देख कर घबरा गया। पुलिस को उस पर संदेह हुआ तो उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.20 किलो चरस बरामद हुई। बता दें कि विद्यासागर पहले भी 500 ग्राम चरस रखने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।