-
Advertisement
Una के अंदोरा में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद (ground dispute) को लेकर मारपीट (Beating) का मामला सामने आया है। यह घटना उपमंडल मुख्यालय से सटे अंदोरा में पेश आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना में घायल लोगों को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: #Sirmaur: लाखों की ठगी मामले में नाइजीरियन नागरिक व नागालैंड की महिला Arrest
मिली जानकारी के मुताबिक अंदोरा निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसी के गांव के हंसराज पुत्र गुरबख्श सिंह और उसके परिजनों ने उस पर और उसके पति के साथ जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज किया। जब दंपति ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गए और उन्होंने दंपति को बुरी तरह से धून डाला। दूसरे पक्ष से हंसराज ने पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में बताया कि इसी के गांव के पवन कुमार पुत्र अमी चंद ने जमीनी विवाद को लेकर उनका रास्ता रोक डाला। जब हंसराज ने इसका विरोध किया तो पवन कुमार और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मारपीट की इस घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group