-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक हादसा: मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के दो युवकों की मौत
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में कुछ ही घंटों में दूसरा दर्दनाक हादसा पेश आया है। जिसमें दो युवकों की मौत हुई है। मारकंडा नदी (Markanda River) में डूबने (Drowning) से हरियाणा के दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा आज यानी रविवार दोपहर बाद तीन बजे के आसपास हुआ बताया जा रहा है। डूबने वाले दोनों युवक हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र के छोटा बिलासपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों के शवों (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान 30 साल के रमन व 21 साल के गौरव के तौर पर की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसाः सिरमौर में खाई में गिरी पर्यटकों की कार, चार थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक बाइक पर नाहन (Nahan) आए हुए थे। इस दौरान अधिक गर्मी के चलते ही दोनों युवक पौड़ीवाला के नजदीक मारकंडा नदी में नहाने उतर गए। नहाते समय अचानक ही दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दोनों को डूबते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आंगन में रखी पानी की बाल्टी में डूबने से 11 माह की बच्ची की गई जान
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने खुद मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है। उधर, एसपी ओमापति जमवाल ने मारकंडा नदी में डूबने से हरियाणा के दो व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक हरियाणा (Haryana) के नारायणगढ़ के छोटा बिलासपुर के रहने वाले थे। बता दें कि बता दें कि शनिवार रात करीब पौने 12 बजे कालाअंब मार्ग पर बाइक व ट्रक की टक्कर में संगडाह के लगनू गांव के रहने वाले 25 वर्षीय रामेश्वर शर्मा की मौत हो गई थी। मृतक युवक कालाअंब से डयूटी के बाद घर वापस लौट रहा था। जबकि रविवार सुबह हरिपुरधार के नजदीक हरियाणा के पर्यटकों (Tourist) की कार खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हुए थे। यह पर्यटक हरियाणा के यमुनानगर से हरिपुरधार घूमने के लिए आए थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…