-
Advertisement
हिमाचलः बाइक-स्कूटर की भीषण टक्कर में बुजुर्ग सहित दो की मौत, दो युवक घायल
ऊना। डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना (DAV Public School Una) के समीप बाइक.स्कूटर की भिड़ंत में 62 वर्षीय वृद्ध समेत दो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतकों की पहचान ओमकार शर्मा पुत्र दौलत राम निवासी भडोलियां कलां व साहिल मैहता निवासी शिमला (Shimla) के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक का क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस टीम मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। बताते चलें कि ओमकार शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य व एनएसयूआई (NSUI) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष करुण शर्मा के पिता है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, HRTC बस ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, मौके पर गई जान
जानकारी के अनुसार ओमकार शर्मा शुक्रवार शाम करीब चार बजे किसी काम के चलते स्कूटर पर सवार होकर डीएवी स्कूल के समीप से गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवक तेजरफ्तारी से आए और उनकी स्कूटर के साथ भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों के बुरी तरह से परखर्चे उड़ गए और ओमकार शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक सवार युवक साहिल मैहता की भी मौत (Death) हो गई। इसके अलावा बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त युवक बेहोश अवस्था में है और उसका उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कमलबद् किए। पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल के एक उद्योग में हादसा, रोलिंग मशीन की चपेट में आया मजूदर; गई जान
मिक्चर मशीन की चपेट आने किशोर लहुलूहान
ऊना। रक्कड़ कॉलोनी में पेश आए एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय किशोर जख्मी हो गया है। घायक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को रक्कड़ा कॉलोनी में एक भवन का निर्माण कार्य चला हुआ थाए जहां पर मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान एक प्रवासी मजदूर का पांच वर्षीय दिवाकर मिक्चर मशीन की चपेट में आ गया। हादसे में लहुलूहान किशोर को परिजन तुंरत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लेकर पहुंचेए जहां से गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।