-
Advertisement
हिमाचल में हिट एंड रन के मामले, दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
नाहन/बद्दी। हिमाचल में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ घंटों में हिट एंड रन (Hit and Run) मामले में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे सिरमौर (Sirmaur) जिला के कालाअंब और सोलन के बद्दी में हुए हैं। दोनों ही मामलों में सड़क हादसे (Road Accident) के बाद आरोपी वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले दर्ज कर शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला काला अंब-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे 07 पर हुआ है। हादसे में एक ट्रक ने नाहन दोसड़का पशुशाला के समीप बाइक (Bike) को टक्कर मार दी तथा कुछ दूरी पर जाकर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संगड़ाह उपमंडल के लगणू गांव का रहने वाला 25 वर्षीय रामेश्वर शर्मा पुत्र स्व. हिरदा राम बीती देर रात ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी। रविवार सुबह युवक का मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में युवक पर फेंका तेजाब जैसा पदार्थ, चेहरा और हाथ की चमड़ी जली
वहीं दूसरा मामला औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला चौक पर सामने आया है। यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मंडी जिले के सुंदरनगर (Sundernagar) निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि वह बरोटीवाला के एक उद्योग में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। बीती रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने साथी कर्ण सिंह के साथ ड्यूटी (Duty) पर तैनात था। तभी कंपनी के गेट के सामने उसे गाड़ी के टकराने की आवाज सुनी और वे मौके पर गए तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में था। उसे सीएचसी बद्दी (CHC Baddi) पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत व्यक्ति की पहचान सुखदेव पुत्र कृष्ण सिंह निवासी लोअर टिप्परा (बद्दी) के तौर पर हुई है। डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन सवार की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page