-
Advertisement
रामपुर में कोयले की गैस चढ़ने से दो मजदूर मरे, सात बेहोश
शिमला। रामपुर (Rampur) में कुमारसैन के कोटगढ़ के शिलाजान में कोयले की गैस चढ़ने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं सात बेहोश हैं। इनका उपचार सीएचसी कोटगढ़ (CHC Kotgarh) में चल रहा है। वहीं पुलिस (Police) अपने तरीके से मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय रमेश और 21 वर्षीय सुनील (Sunil) की मौत हो चुकी है। वहीं अनिल, कुलदीप, राजेन्द्र चौहानए राहुल, विनोद (Vinod), यशपाल व कुलदीप उपचाराधीन हैं। बेहोश हुए 7 मजदूर गांव बबाई बलीच तहसील रेणुका जिला सिरमौर के रहने वाले हैं। रमेश और सुनील गांव चाड़ना जिला सिरमौर के रहने वाले हैं। इस संबंध में शनिवार को कुमारसैन से फोन आया था। इसमें बताया गया है कि कुछ लोगों को बेहोशी की हालत में सीएचसी कोटगढ़ लाया गया है।
यह भी पढ़ें:चंबा में भीषण अग्निकांड,चार दुकानों में लगी आग ने जला डाला सारा सामान
यह सूचना मिलने पर पुलिस थाना कुमारसैन से करतार सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गए। वहां जाकर पुलिस को पता चला कि दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सात की जान खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर कुलदीप मेहता वासी गांव जब्बलपुर कोटगढ़ के बागीचे शिलाजान में मकान निर्माण (house building) के काम में लगे हुए थे। वह वहां एक कमरे में रह रहे थे। 18 नवंबर को ठंड से बचने के लिए उन्होंने लोहे की बाल्टी में सूखी लकड़ियां जलाईं। आग बुझने पर बाल्टी कमरे में ही रख दी। 19 नवंबर को सुबह मुंशी विष्णु ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो बड़ी मुश्किल से यशपाल ने दरवाजा खोला। उसने शोर मचा दिया और सभी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहीं इस संबंध में डीएसपी चंद शेखर (DSP Chand Shekhar) ने बताया कि कोयले की गैस चढ़ने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि सात का इलाज चल रहा है।