-
Advertisement
पठानकोट में हथियारों के साथ लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार
पठानकोट। कोरोना संकट के बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने दो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ा गया है। इन आतंकियों के पास से एके 47, दो मैग्जीन, दस ग्रेनेड बरामद किए गए है। पकड़े गए आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं और जम्म-कश्मीर (Jammu and kashmir) के शोपियां से ताल्लुक रखते हैं। ये दोनों पंजाब में बड़ी आतंकवादी वारदात करने के फिराक मे थे।
पठानकोट पुलिस को आतंकियों के बारे में सूचना मिली थी जिसके आधार पर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े आतंकियों में 26 साल का आमिर हुसैन वानी और 27 साल के हसन बानी है। ये ट्रक में सवार होकर अमृतसर जा रहे थे। जम्मू हाईवे में चेक पोस्ट नाका पर जब पठानकोट पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो दोनों पकड़े गए।पठानकोट के सदर थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वे अमृतसर सहित कुछ स्थानों पर आतंकी हमले की तैयारी में थे। आतंकियों के पकड़े जाने की सूचना के बाद सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी है और अन्य आतंकियों के छिपे हाेने की आशंका में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।