- Advertisement -
सोलन। जिला के कुमारहट्टी में दो मोटरसाइकिल ( Motorcycle)में आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत(Death) हो गई। जबकि दूसरे को मामूली चोटे आई हैं। पुलिस( Police) ने विपरीत दिशा व तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस चौकी डगशाई के अंतर्गत सोलन-नाहन मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल (HP 21A – 1740) कुमारहट्टी से नाहन की तरफ जा रहा था जबकि दूसरा मोटर साइकिल ( HP 14C – 1785) नाहन से कुमारहट्टी की ओर जा रहा था। कुमारहट्टी की ओर जा रहे मोटसाइकिल ने तेज़ गति से सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे दोनों मोटरसाइकिल सड़क के किनारे गिर गए। हादसे में दोनों चालकों के चोटें आई। दोनों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन( Regional Hospital Solan) लाया जहां पर हमीरपुर निवासी 42 वर्षीय सतवीर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने विपरीत दिशा व तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने के लिए दूसरे चालक हरविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने की है।
- Advertisement -