-
Advertisement
Covid-19 लॉकडाउन के बीच हॉन्ग-कॉन्ग के Zoo में दो पांडा ने 10 साल में पहली बार किया संभोग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन (Covid-19 lockdown) के बीच हॉन्ग-कॉन्ग (Hong-Kong) के एक ज़ू को लोगों के लिए बंद किए जाने के बाद उसमें दो पांडा (panda) ने 10 साल में पहली बार संभोग (intercourse) किया है। ज़ू ने कहा कि दोनों 14 साल के पांडा (यिंग यिंग और ले ले) ने 2010 के बाद संभोग की कोशिशें कीं लेकिन कभी सफल नहीं हो पाए। पार्क में काम कर रहे कर्मचारी बेबी पांडा के आने की उम्मीद से काफी खुश हैं। दोनों की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। ओशन पार्क को लोगों के लिए बंद कर दिया गया है, जिसका इस जोड़ी ने सबसे अधिक फ़ायदा उठाया। माइकल बूओस ने कहा कि पांडा के लिए संभोग का मौसम मार्च और मई के बीच का होता है।
विशेषज्ञ अब गर्भावस्था के संकेतों के लिए यिंग यिंग की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अभी कुछ इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि पांडा के गर्भधारण का समय 72 से 324 दिनों तक होता है। पार्क अधिकारी ने कहा कि गर्भावस्था की पुष्टि केवल अल्ट्रासाउंड स्कैन से ही पता चलाती है। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के कारण जंगली जानवरों को भी दुनिया से अलग रखा जा रहा है। यह चिड़ियाघर 26 जनवरी के बाद से ही बंद है। इस खाली-खाली माहौल ने भी मेटिंग में काफी मदद की होगी।बीते महीने से ही काम जारी थाजू के स्टाफ ने मीडिया को बताया कि यिंग यिंग बीते महीने के से ही पानी में ज्यादा समय बिता रही थी। जबकि ले ले अपनी गंध उसके आसपास छोड़ता जा रहा था। जानवरों से संबंधी डॉक्टरों का कहना है कि इस बात के पूरे-पूरे चांस हैं कि यिंग यिंग प्रेग्नेंट हो। लेकिन जून महीने के अंत तक इस बात का पूरी तरह से पता चल जाएगा।