-
Advertisement
शिमला के ठियोग में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी बोलेरो, दो लोगों की गई जान
शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) की सर्पीली सड़कों पर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला ठियोग (Theog) से सामने आया है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा बीती रात को हुआ, लेकिन इसका पता शुक्रवार को चला। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मंडी में पार्टनर की हत्या कर शव जंगल में दफनाया, पहले एक साथ बैठ पी थी शराब
मिली जानकारी के अनुसार ठियोग के देवी मोड के पास एक बोलेरो पिकअप (Bolero Pickup) खाई में गिर गई। यह गाड़ी बीती आधी रात को खाई में गिरी थी। लेकिन हादसे की जानकारी आज उस समय लगी जब कुछ लोग अपनी भेड़ बकरियों के साथ वहां से गुजरे। उन्होंने खाई में गाड़ी को गिरे देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला कि गाड़ी रामपुर से पंजीकृत है। मतृक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।