-
Advertisement
हिमाचल टैंक की शटरिंग सिर पर गिरने से दो की मौके पर गई जान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में शटरिंग (Shuttering) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा जिला कुल्लू के बंजार में गुरुवार दोपहर को हुआ। दोनों व्यक्ति जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के टैंक से शटरिंग उतार रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जल शक्ति विभाग के फिल्टर टैंक के बाहर दो लोग शटरिंग उतार रहे थे। इसी दौरान लोहे कि प्लेटें निकालते हुए यह प्लेट दो व्यक्तियों के ऊपर गिर गईं। जिस कारण दोनों व्यक्ति घायल हो गए और दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में आया साइकिल सवार, मौके पर गई जान
हादसे में मरने वालों की पहचान 26 वर्षीय मिथुन ऋषिदेव पुत्र कातिलाल, विश्वा ऋषिदेव पुत्र तेज नारायण निवासी सानुसूइया, डाक घर मनोरा, तहसील भायाकानकी उत्तर दीनापुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। यह दोनों व्यक्ति जल शक्ति विभाग के ठेकेदार योगराज के पास मजदूरी (Labour) का काम करते थे। इसी दौरान जब फिल्टर टैंक के बाहर शटरिंग का काम किया जा रहा था तो लोहे की प्लेट दोनों व्यक्तियों के सिर पर आ गिरी। जिससे उनकी मौत हो गई। उधरए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया आरंभ कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group