-
Advertisement
हिमाचल: जेसीबी के साथ रावी नदी के बीचों बीच फंसे दो लोग, अटक गई लोगों की सांसें
चंबा। हिमाचल के नदी नालों का जलस्तर कब बढ़ जाए इसका पता कर पाना मुशिकल होता है। ऐसे में कई लोग इन नदी नालों में जलस्तर बढ़ने से फंस जाते हैं। ऐसा ही मामला चंबा (Chamba) जिला से सामने आया है। यहां रावी नदी (Ravi River) का अचानक जलस्तर बढ़ने से दो लोग जेसीबी (JCB) सहित नदी के बीचों बीच फंस गए। यह लोग करियां के पास रावी नदी में फंसे हुए थे। जलस्तर बढ़ने से जेसीबी पानी में डूबने लगी। यह देखकर चालक और साथी ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: इस्पात उद्योग में हुआ बड़ा हादसा, 7 मजदूरों पर गिरा उबलता हुआ पिघला लोहा
बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि जेसीबी भी बहने लग पड़ी। हालांकि नदी में फंसे दोनों लोगों की मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे पर किसी की भी हिम्मत रावी नदी में उतरने की नहीं हुई। जिसके चलते इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग (Police and Fire Department) की टीम ने सबसे पहले चमेरा प्रबंधन (Camera Management) से सुरंग का पानी बंद करवाया। सुरंग का पानी बंद होने से नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ तो दमकल कर्मियों ने जेसीबी तक सीढ़ी पहुंचाकर चालक और उसके साथी को बाहर निकाल लिया। बचाव अभियान में करीब एक घंटे का समय लगा। जेसीबी रावी नदी में क्यों उतरी, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। जिला फायर अधिकारी गोपाल दास ने बताया कि करियां में रावी नदी में जेसीबी फंसी थी। चालक और उसके साथी को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…