-
Advertisement
Himachal : घर निर्माण में सरकारी सीमेंट के प्रयोग पर BJP पदाधिकारी सहित दो पर मामला दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में सरकारी सीमेंट (government cement) के प्रयोग से सपनों का घर बनाया जा रहा था। जिसकी पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीमेंट को कब्जे में ले लिया। मामला पुलिस थाना बंगाणा के तहत तलमेहड़ा में सामने आया है। यहां पुलिस ने मौके पर एक सीमेंट का बैग और सरकारी ठेकेदार (Government contractor) के स्टोर से 15 सीमेंट के बैग बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है सरकारी ठेकेदार सुखदेव शर्मा उर्फ पेसू मौजूदा समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा चिंतपूर्णी (BJP) का पदाधिकारी भी है और ग्राम पंचायत खरियालता का पूर्व प्रधान भी रह चुका हैं।
यह भी पढ़ें:Himachal में उत्तराखंड के दो युवक चरस की खेप के साथ गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खरियालता के उप प्रधान अशोक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव के रवि कुमार द्वारा करीब 10 से 12 दिनों से करवाए जा रहे निजी भवन निर्माण में सरकारी सीमेंट का प्रयोग करने की शिकायतें (Complaint) मिल रही थीं। शिकायतकर्ता ने आरोप जड़ा कि रवि कुमार द्वारा यह सीमेंट पास के ही एक गांव के निवासी सरकारी ठेकेदार सुखदेव शर्मा से लिया गया है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो निर्माणाधीन भवन की साइट पर सीमेंट के तीन बैग का (रेत बजरी के साथ मिक्स किया हुआ) मसाला बना हुआ था। जबकि एक बोरी मकान के अंदर भी पड़ी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त बोरी को कब्जे में ले लिया। वहीं, पूछताछ के दौरान पुलिस सरकारी ठेकेदार सुखदेव के स्टोर पहुंची, जहां पर 15 सीमेंट बैग के बरामद हुए। हालांकि पूर्व प्रधान इसे साजिश करार दे रहे और कह रहे है कि जांच का सामना करेंगे। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।