-
Advertisement
हिमाचल: टूर्नामेंट में जा रहे छात्रों की गाड़ी के साथ हुआ हादसा, दो खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल
करसोग। मंडी जिला के करसोग में टूर्नामेंट (Tournament) के लिए छात्रों को ले जा रही ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो गई। इस हादसे में दो छात्र घायल हो गए हैं। एक छात्र को उपचार के लिए शिमला स्थित आईजीएमसी (IGMC) के लिए रेफर किया गया है। गाड़ी को स्कूल अध्यापक खुद चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ पाठशाला भंथल के पांच छात्र शनिवार दोपहर बाद ऑल्टो कार (Car) में अध्यापक खुबराम के साथ टूर्नामेंट के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोमाकोटी के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसा: बारातियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, एक की गई जान; 8 घायल
अचानक कैलोधार से 2 किलोमीटर पीछे कार अनियंत्रित होकर सड़क से 50 फीट नीचे लुढ़क गई। इस दौरान कार पहाड़ी पर एक पेड़ पर अटक गई। जिसमें दो छात्रों को चोटें आई हैं। दोनों घायल छात्रों के नाम लितेश और भूपेश बताए जा रहे हैं। इसमें एक छात्र लितेश को सिविल अस्पताल करसोग में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला स्थित आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया है। अध्यापक सहित अन्य तीन छात्र सुरक्षित बताए जा रहे है। उधर, डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि करसोग (Karsog) में छात्रों को टूर्नामेंट को ले जा रही ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में स्कूल अध्यापक सहित पांच छात्र सवार थे। उन्होंने कहा की मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…