-
Advertisement

शिमला के देवनगर में बारिश के कारण पत्थर गिरने से दो गाड़ियां हुई चकनाचूर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश से जगह जगह पर भूस्खलन( land slide) के चलते मार्ग बंद हो रहे हैं और नुकसान हो रहा है। राजधानी शिमला( Shimla) की बात करें तो यहां पर देवनगर( Devnagar) में बारिश के चलते पत्थर गिरने से दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में कोई जानी नुक़सान नहीं हुआ है। देर रात हुए इस हादसे के बाद चट्टान से अब भी पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में चंबा-तीसा मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की गई जान
शिमला में बीती रात जम कर बारिश हुई है और जगह जगह भूस्खलन भी हुआ है। शिमला के देवनगर में पत्थर गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे का बाद आसपास खड़ी गाड़ियों को हटाया गया है। शिमला के कई उपनगरों में सड़क किनारे लोग गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। बरसात के इस मौसम में पहाड़ियों से मलबा और पत्थर गिरते रहते हैं। कुछ समय पहले भी इसी क्षेत्र में पहाड़ी से मलबा गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…