-
Advertisement
शाहपुर में दर्दनाक हादसा, बाइक की टक्कर में गई दो युवकों की जान
कांगड़ा। पहाड़ी प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। कांगड़ा जिला के शाहपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा चंबी-धर्मशाला मार्ग पर डढम्ब में पेश आया। यहां पर दो बाइक की टक्कर में दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान अखिल निवासी गांव भटेछ और कमल निवासी गांव कुठेड तहसील धनोटू के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्चम के लिए भिजवाया।
मेले में दुकान बंद करके घरों को जा रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार कमल और अखिल रक्कड़ का बाग मेले में दुकान बंद करके देर रात बाइक पर सवार हो कर अपने घरों की ओर जा रहे थे। उसी दौरान डढम्ब में सामने से आ रही एक बाइक की उनके साथ जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरी बाइक सवार घटना स्थल से फरार हो गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group