-
Advertisement
ब्यास में डूबे 2 युवक: एक की गई जा#न ,दूसरा लापता, गणपति विसर्जन करने गए थे
Two youths drowned in Beas हमीरपुर। उपमंडल नादौन के तहत पताजी पतन में गणपति विसर्जन (Ganpati Visarjan)के बाद दो युवक ब्यास नदी में डूब गए (Drowned in the river Beas)। एक युवक के शव को तो बाहर निकाल लिया है जबकि युवक अभी लापता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और युवक की तलाश कर की । इसके बाद तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे जिला हमीरपुर( Hamirpur) के नाल्टी क्षेत्र से लोग भगवान गणपति का विसर्जन करने लगभग 40 किलोमीटर दूर पंचायत चोडू के पताजी की व्यास नदी किनारे आए थे। गणपति विसर्जन के बाद कुछ लोग व्यास नदी में स्नान करने लग पड़े। उनमें से नाल्टी क्षेत्र निवासी एक युवक ब्यास नदी (Beas river) में नहाते हुए डूब गया। ब्यास में डूबे युवक को पंचायत चोडू के चोआ चुकराला निवासी सोनी कुमार ढूंढ रहा था। इसी दौरान वहां पर लोहे की तार से फंसकर वह भी डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला तथा नादौन अस्पताल पहुंचाया वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की तलाश की, गोताखोरों को भी युवक की तलाश के लिए बुलाया है।
अशोक राणा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group