- Advertisement -
शिमला। कोरोना महामारी के बीच और काफी विवादों के बाद आखिरकार हिमाचल (Himachal) में स्नातक डिग्री कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर के कॉलेजों में करीब 37 हजार परीक्षार्थियों के लिए 153 परीक्षा केंद्र (Exam Center) स्थापित किए गए हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्रों के वरिष्ठ केंद्र अधीक्षकों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा स्थगित करने की दायर याचिका पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी है। इससे ठीक एक दिन पहले 17 अगस्त को यूजी अंतिम सेमेस्टर (UG Final Semester) की परीक्षाएं निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक शुरू होंगी।
परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की केंद्र में प्रवेश करने पर थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) की जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी केंद्रों को इस बारे निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशों के अनुसार परीक्षा हाल में सैनिटाइजर छिड़काव के साथ स्टाफ के लिए ग्लब्स, मास्क, शौचालयों में पानी, साफ सफाई का ध्यान रखना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि परीक्षा के लिए स्टाफ ड्यूटी (Staff Duty) से लेकर प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं को पहुंचने से लेकर सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक 17 अगस्त से सुबह और शाम के दो सत्रों में परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हर परीक्षा की कट लिस्ट और अटेंडेंस शीट ऑनलाइन जेनरेट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विवि ने प्रश्न पत्र से संबंधित समस्या के लिए 0177-2831269, परीक्षा में बैठने से संबंधित समस्या को 0177-2633474, इवेल्यूएशन से संबंधित मामलों के लिए 0177-2833575 के अलावा परीक्षा नियंत्रक के दो लैंडलाइन 0177-2830911, 2833552 नंबर जारी किए हैं।
- Advertisement -