-
Advertisement
सुक्खू सरकार के खिलाफ ये अभियान शरू करेगी बीजेपी, कार्यसमिति की बैठक में हुआ मंथन
ऊना। सुक्खू सरकार द्वारा हाल ही में बंद किए गए संस्थानों के खिलाफ जिला ऊना बीजेपी व्यापक अभियान शुरू करेगी। इस मामले को लेकर पार्टी जल्द हस्ताक्षर अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत प्रदेश सरकार को बंद किए गए संस्थानों को दोबारा शुरू करने को लेकर जगाया जा सके। बीजेपी की दो दिवसीय जिला कार्यसमिति के दौरान इस विषय पर व्यापक विचार मंथन किया गया।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या, डंडे के वार से उतारी मौत के घाट
बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई, इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने की जबकि ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक बलबीर चौधरी, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रो. रामकुमार इस बैठक में मौजूद रहे। कार्यसमिति के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कई फैसले लिए गए। जिसमें पार्टी के संगठन विस्तार और डाटा एनालसिस को लेकर विशेष चर्चा हुई साथ ही साथ प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व बीजेपी सरकार के समय खोले गए संस्थानों को बंद करने का मुद्दा भी उठा। वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों ने विचार मंथन किया।
मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की हार से सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने का प्रण लिया गया है। जिसके लिए विशेष रूप से संगठन महाविस्तार अभियान शुरू करने के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों का डाटा तैयार करने बारे भी रूपरेखा तैयार की गई ताकि बीजेपी को वर्ष 2024 तक मजबूत किया जा सके। मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा हाल ही में बंद किए गए संस्थानों को लेकर भी भाजपा व्यापक विरोध अभियान छेड़ेगी जिसके तहत सबसे पहले हस्ताक्षर मुहिम शुरू की जा रही है। प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में हस्ताक्षर अभियान को जल्द शुरू किया जा रहा है ताकि बंद किए गए संस्थानों को दोबारा खुलवाने के लिए सार्थक प्रयास किए जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…