-
Advertisement
ऊना पुलिस ने दबोचे तीन , डीसी कॉलोनी से टेंपो में ले गए थे बाइक
ऊना। जिला मुख्यालय पर स्थित डीसी कालोनी ( DC Colony) से दिनदिहाड़े बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को ऊना पुलिस( UnaPolice) ने 24 घंटे के भीतर पकड़ने में सफलता हासिल की है। बाइक चोरी के आरोप में दबोचे गए तीनों आरोपी जिला ऊना के ही रहने वाले है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ( CCTV footage) के आधार पर ही बाइक चोरी के इस मामले का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। चोरी के आरोप में दबोचे गए युवकों की पहचान अजय पुत्र प्रीतम निवासी चंद्रलोक कालोनी ऊना, राहुल पुत्र इंद्रजीत निवासी पोलियाँ वीत तहसील हरोली जिला ऊना और गुरिंदर पुत्र जगदेव निवासी रामपुर जिला ऊना के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- बनखंडी में हादसाः ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, जलशक्ति विभाग के कर्मी की मौत
डीसी कॉलोनी निवासी नितिन लट्ठ ने अपने घर के बाहर अपनी मोटरसाइकिल ( Motorcycle) खड़ी की थी। इसी दौरान दो युवक उस मोटरसाइकिल के आसपास मंडराने लगे और उसी दौरान एक ऑटो चालक( Auto driver) अपना ऑटो लेकर वहां पहुंचा और दोनों युवकों ने बाइक को उठाकर ऑटो के अंदर डालना शुरू कर दिया और इसी दौरान ऑटो का चालक भी उनकी मदद के लिए नीचे उतरा। मोटरसाइकिल को ऑटो में लादने के बाद तीनों आरोपी ऑटो में बैठ कर मौके से फरार हो गए थे। तीनों आरोपियों की यह पूरी हरकत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसकी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में एक युवक को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक को बरामद करने के साथ ही अन्य दोनों आरोपी युवकों को भी पकड़ लिया है। एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी होने की शिकायत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ऊना ने बताया कि पुलिस आरोपियों से अब यह जानने का प्रयास करेगी कि जिला ऊना में हुई अन्य चोरियों में इनकी संलिप्तता तो नहीं है।