-
Advertisement

दाड़लाघाट में अनियंत्रित ट्राला हादसे का शिकार, चालक की गई जा#न
Accident in Himachal: हिमाचल में लगातार सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। इसी बीच सोलन के दाड़लाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा( Road accident) हुआ है। यहां पर सरडमरास (सुलग) में एक ट्राला (HP11A-9744) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक चालक रमेश कुमार (27) की मौके पर ही मौत ( Death) हो गई। मृतक रमेश कुमार जुखाला का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव( Death body) को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने की है।
सड़क पर वाहन चलाना खतरे से भरा
वहीं, हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत को लेकर चिंता जताई है। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि अंबुजा सीमेंट प्लांट को जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे पड़े हैं, जाहिर है ऐसे में सड़क पर वाहन चलाना खतरे से भरा है। यह सड़क इतनी तंग है कि ट्रक चालक को बहुत परेशानी होती है। साथ ही लगातार छामला तक उतराई और बहुत ज्यादा तंग मोड़ है, जो वाहनों के लिए खतरनाक है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द से जल्द किया जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके।
नरेंद्र