- Advertisement -
ऊना। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऊना से राहुल गांधी पर हमला बोला है। हाल ही त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने राहुल पर निशाना साधा। ऊना भारतीय जनता पार्टी (Una BJP) के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर पर कहा कि राहुल गांधी और इनका पूरा परिवार (Gandhi Family) उत्तर प्रदेश से चुनाव (Election) लड़ता रहा और जब राहुल गांधी अमेठी से हार गए और वायनाड केरल (Kerala) से जाकर जीत गए तो केरल में जाकर केरल जाकर उत्तर भारतीयों को गाली निकालते हैं। उत्तर भारतीयों को अकल नहीं है मूर्ख हैं इन्हें समझ नहीं आती ऐसा कहते हैं।
“ कांग्रेस देश तोड़ने के किए कुख्यात है । जिस उत्तर भारत से राहुल गांधी और उनका परिवार वर्षों तक चुनाव जीतता रहा अमेठी हार के बाद वायनाड से राहुल गांधी उत्तर भारत की आलोचना कर रहे हैं। यह शर्मनाक होने के साथ साथ भारत की आत्मा के ख़िलाफ़ है”
श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/rstNu33Vo4
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) February 28, 2021
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि ये देश को बांटने का काम करते हैं। इन्होंने पहले देश जाति, धर्म और समाज के नाम पर बांटा और अब क्षेत्र के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ही एक ऐसे नेता हैं जो एक ही बात कहते हैं सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि इसी मूल मंत्र पर हमारी देश की सरकार चलती है। आपको बता दें कि यह बाते में ऊना में बीजेपी के एक कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने कहीं। आज ऊना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय (Una BJP Office) के भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें हिमाचल बीजेपी प्रभारी (Himachal BJP Incharge) अविनाश राय खन्ना के साथ अनुराग ठाकुर, सतपाल सत्ती भी मौजूद रहे। इसी दौरान आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी को लेकर अनुराग ठाकुर ने उक्त बयान दिया है।
आपको बता दें कि हाल ही में त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं पहले 15 साल उत्तर भारत से सांसद रह चुका हूं। मुझे अलग तरह की राजनीति की आदत पड़ गई थी। ऐसे में केरल आना मेरे लिए नया अनुभव था। मैंने यहां देखा कि लोग मुद्दों में दिलचस्पी लेते हैं, यहां लोग संजीदगी से विचार करते हैं। राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी खुद बयान जारी किया था। इसमें आनंद शर्मा ने कहा था कि राहुल गांधी ने जो बयान त्रिवेंद्रम में दिया है वो उनका निजी अनुभव। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने अपने बयान में उत्तर भारतीयों का अनादर नहीं किया है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी राहुल के इस बयान को लेकर तीखी टिप्पणी देकर कह चुके हैं कि वोटर्स को बेवकूफ नहीं समझना चाहिए।
- Advertisement -