-
Advertisement
ड्रग इंस्पेक्टर व असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों की होगी भर्ती, कब करें आवेदन यहां पढ़े
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) और अन्य पदों को भरा जा रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 तक रखी गई है। इसके तहत 53 पदों (53 Posts) को भरा जा रहा है।
विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें….
पदों का विवरण इस प्रकार है
ड्रग्स इंस्पेक्टर – 26 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर – एक पद
वैज्ञानिक बी-दस पद
जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी -एक पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट- 13 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर -एक पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तार से बताया गया है।
यह भी पढ़ें:UCO बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
अतः इच्छुक उपरोक्त पदों को भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर पात्रता नियमों को अच्छी तरह से अवलोकन कर सकते हैं।
शुल्कः यूपीएससी की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए शुल्क देना होगा। इसके लिए नकद, एसबीआई की नेट बैंकिंग के माध्यम से, वीजा अथवा डेबिट कार्ड का उपयोग करने शुल्क जमा करवाया जा सकता है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क नहीं होगा।
कैसे होगा चयनः साक्षात्कार में उपयुक्तता का श्रेणी वार न्यूनतम स्तर चाहे चयन केवल साक्षात्कार द्वारा किया गया हो या भर्ती परीक्षा के बाद साक्षात्कार द्वारा सामान्य यानी अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस के लिए न्यूनतम 50 अंक, ओबीसी के लिए 45 अंक, एससीए, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए 40 अंक होगा। उपरोक्त अंक साक्षात्कार के कुल 100 अंकों में होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group