-
Advertisement
हिमाचलः तकनीकी विवि के गेट पर एबीवीपी ने जड़ा ताला, जमकर किया बवाल
हमीरपुर। तकनीकी विवि हमीरपुर( Technical University Hamirpur) में छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों का यह प्रदर्शन फीस में की गई वृद्धि के खिलाफ है। आज सुबह गुस्साए छात्रों ने हमीरपुर स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर परिसर के गेट पर ताला जड़ दिया। गेट पर ताला लगा होने के चलते अधिकारी और कर्मचारी कैंपस के अंदर भी नहीं जा सके।
ये भी पढ़ें-हिमाचलः नौकरी चाहिए तो 8 जनवरी को पहुंचे आईटीआई भदरोता, निजी कंपनी लेगी इंटरव्यू
हाल ही में तकनीकी विश्वविद्यालय प्रबंधन( Technical University Management)की ओर से फीस में बढ़ोतरी की है, जिसके विरोध में अब एबीपीपी ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एबीवीपी का आरोप है कि निजी संस्थानों की अपेक्षा तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में अधिक फीस वसूली जा रही है। लगभग सभी फैकल्टी के पदों पर स्थाई तौर पर नियुक्ति नहीं की गई है। छात्र संगठन की ओर से मांगों को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इन मांगों को अनसुना कर रही है। इससे पहले भी एबीवीपी के छात्र लंबे समय तक इन मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे हैं। यहां तक कि तकनीकी विश्वविद्यालय के परिसर में हड़ताल भी की जा चुकी है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के तकनीकी विश्वविद्यालय दौरे के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था।